लोकसभा चुनाव प्रचार के जिस आधार पर अरविंद केजरीवाल को जमानत दी गई है, क्या अब इसी आधार पर झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भी जमानत मिल सकती है? केजरीवाल की जमानत का हवाला देते हुए सोरेन की तरफ़ से एक याचिका दायर की गई है। इस याचिक पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है और 17 मई तक जवाब मांगा है।
केजरीवाल की तरह सोरेन को भी मिलेगी जमानत? SC का ईडी को नोटिस
- देश
- |
- |
- 13 May, 2024
कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को क्या सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल सकती है? जानिए, किस आधार पर जमानत मांगी गई है।

सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने अंतरिम जमानत याचिका की मांग करते हुए कहा कि केजरीवाल पर अदालत का आदेश सोरेन को 'कवर' करता है। जब अदालत ने 20 मई तक ईडी से जवाब मांगा तो सिब्बल ने तर्क दिया कि तब तक चुनाव खत्म हो जाएंगे। इसके बाद नयी तारीख़ तय की गई।