मूसलाधार बारिश ने एक और राज्य में लोगों की जान ले ली है। आंध्र प्रदेश में जबरदस्त बारिश हो रही है और इसमें अब तक 17 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है जबकि 100 से ज़्यादा लोग लापता हैं। चेन्नई में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी जबकि राज्य के कई इलाक़ों में अभी भी जोरदार बारिश हो रही है और मौतों का सिलसिला जारी है। कर्नाटक में भी बीते एक हफ़्ते से लगातार बारिश हो रही है और इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।