मूसलाधार बारिश ने एक और राज्य में लोगों की जान ले ली है। आंध्र प्रदेश में जबरदस्त बारिश हो रही है और इसमें अब तक 17 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है जबकि 100 से ज़्यादा लोग लापता हैं। चेन्नई में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण 14 लोगों की मौत हो गई थी जबकि राज्य के कई इलाक़ों में अभी भी जोरदार बारिश हो रही है और मौतों का सिलसिला जारी है। कर्नाटक में भी बीते एक हफ़्ते से लगातार बारिश हो रही है और इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
आंध्र में भारी बारिश, अब तक 17 की मौत, तमिलनाडु-कर्नाटक भी बारिश से बेहाल
- देश
- |
- 20 Nov, 2021
कई राज्यों को बारिश के कहर का सामना करना पड़ रहा है। तमिलनाडु के बाद आंध्र प्रदेश पर बारिश की मार पड़ी है। उत्तराखंड में भी बारिश के कारण काफी नुकसान हो चुका है।

उत्तराखंड ने बीते महीने बारिश की आपदा को झेला था, जिसमें 80 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी और बड़े पैमाने पर जान-माल का नुक़सान हुआ था।
आंध्र प्रदेश में चित्तूर, कडपा, कुरनूल और अनंतपुर जिले बारिश के कारण प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में गुरुवार से लगातार बारिश हो रही है। तिरूमाला और तिरूपति में भी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।