loader

किसान आंदोलन से मिली सियासी बढ़त को बरकरार रख पाएगा विपक्ष?

भारत में बीते एक साल में किसान आंदोलन के कारण सियासी माहौल गर्म रहा। कोरोना जैसी महामारी के बीच भी किसान आंदोलन लगातार चलता रहा और तमाम विपक्षी सियासी दल भी किसानों के साथ खड़े रहे। बीजेपी और मोदी सरकार शुरू में किसान आंदोलन के प्रति आक्रामक दिखे और किसानों को अपमानित करते रहे लेकिन अंतत: उन्हें हथियार डालने ही पड़े। 

इस एक साल के दौरान विपक्ष ने इस आंदोलन के जरिये बीजेपी को ख़ूब घेरा और पांच राज्यों के चुनाव से पहले उसे जबरदस्त दबाव में ला दिया। इससे निश्चित रूप से उसे सियासी बढ़त भी मिली, जो उसे चुनावी राज्यों में फ़ायदा पहुंचा सकती थी। 

माना जा रहा था कि अगर किसान आंदोलन जारी रहता है तो विपक्षी दलों ने जो सियासी बढ़त बीजेपी पर हासिल कर ली है, उसका असर नतीजों पर भी दिखेगा। लेकिन मोदी सरकार ने कृषि क़ानून वापस लेकर इस समीकरण को बिगाड़ दिया। 

ताज़ा ख़बरें

अब चर्चा इस बात की है कि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, आरएलडी, एसपी, आम आदमी पार्टी, बीएसपी, शिव सेना सहित तमाम विपक्षी दलों को किसान आंदोलन के साथ खड़े रहकर क्या हासिल हुआ? और जो हासिल हुआ है क्या वे उसका फ़ायदा चुनाव में ले पाएंगे। 

बीजेपी ने दो बार लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर बहुमत हासिल किया है। इसके बाद वह एक तरह से निरंकुश होती दिखाई दी और इस वजह से उसके बड़े सहयोगी भी उसे छोड़कर चले गए। इनमें शिरोमणि अकाली दल और शिव सेना भी शामिल हैं। इन दलों ने भी किसानों के मुद्दे पर बीजेपी और मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। महाराष्ट्र में तो लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर बंद तक बुलाया गया। 

ख़ैर, ऐसे चुनावी राज्य जहां किसान आंदोलन का असर हो सकता है, उनमें ये विपक्षी दल किसानों के मुद्दों को जिंदा रखकर क्या बीजेपी को आगे भी घेरने में सफल होंगे?
Farm laws repealed and opposition parties  - Satya Hindi

कांग्रेस-आरएलडी ने लगाया जोर

बात करें उत्तर प्रदेश की तो, यहां का के पश्चिमी इलाक़े में इस आंदोलन का अच्छा-खासा असर था। कांग्रेस, आरएलडी के साथ ही एसपी भी यहां किसान आंदोलन को लेकर सक्रिय थी। आरएलएडी जहां जाट मतदाताओंं को फिर से अपने खेमे में लाने में सफल रही थी, वहीं कांग्रेस ने मुसलिम मतदाताओं और किसानों के बीच में अपना आधार बढ़ाने की भरपूर कोशिश की। जयंत चौधरी लगातार किसान महापंचायतें करते रहे तो प्रियंका गांधी से लेकर राहुल गांधी भी किसानों के मसलों को उठाते रहे। 

अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता भी लगातार किसान आंदोलन के मसले पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक आवाज़ बुलंद करते रहे। 

Farm laws repealed and opposition parties  - Satya Hindi

अकाली दल की कुर्बानी 

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने एक बड़ी कुर्बानी दी और मोदी कैबिनेट में अपनी मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफ़ा करवा दिया। इसका अकाली दल ने ख़ूब प्रचार भी किया और इसे तरह दिखाया कि वह किसानों के लिए बड़ी से बड़ी सियासी कुर्बानी देने के लिए तैयार है। 

उत्तराखंड के हरिद्वार और उधमसिंह नगर के इलाक़ों में किसान आंदोलन काफ़ी मज़बूत था और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने इस आंदोलन को पूरा समर्थन दिया।

लेकिन मोदी सरकार के कृषि क़ानून वापस लेने के बाद इन दलों के सामने यह एक बड़ी चुनौती है कि वे किसानों के बीच बीजेपी और मोदी सरकार के ख़िलाफ़ बन चुके माहौल को जिंदा कैसे रखें। इसके लिए उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को मुआवज़ा देने, नौकरी देने, आंदोलनकारी किसानों पर दर्ज मुक़दमे वापस लेने की मांग रखी है। 

देश से और ख़बरें

जयंत चौधरी के सामने चुनौती 

यह वास्तव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजनीति करने वाले जयंत चौधरी के लिए बड़ी चुनौती होगी कि वह एकजुट हो चुके किसानों को बीजेपी के पाले में जाने से रोकें। कांग्रेस के सामने भी कुछ ऐसी ही चुनौती है क्योंकि लखीमपुर खीरी की घटना को जिस तरह कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाया, उससे किसानों के बीच निश्चित रूप से पार्टी की स्वीकार्यता बढ़ी है। 

कांग्रेस को पंजाब में भी किसान मतदाताओं का साथ हासिल करने की दौड़ में अकाली दल को पिछाड़ना ही होगा। जबकि अकाली दल उसे पीछे छोड़ने की पूरी कोशिश करेगा।
यह इन तीन राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद ही तय होगा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में किसान मतदाताओं ने किस दल को अपना कितना वोट दिया है। लेकिन अगर बीजेपी कृषि क़ानूनों को वापस लेने के फ़ैसले का प्रचार कर किसान मतदाताओं का समर्थन व वोट हासिल करने में अगर कामयाब हो गई तो निश्चित रूप से उस सूरत में विपक्षी दलों को कुछ हासिल नहीं होगा। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें