केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि दिल्ली की स्थिति चिंताजनक है क्योंकि यहां पर टेस्टिंग बहुत कम हो रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई जिलों में संक्रमण के मामलों का बढ़ना और टेस्टिंग का कम होना चिंतित करता है। लेकिन डॉ. हर्षवर्धन को देश के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया होने के नाते बाक़ी राज्यों में टेस्टिंग का क्या हाल है, उस बारे में भी बात करनी चाहिए।