कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में भी काफ़ी तेज़ी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अब तक 101 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही चिंतित करने वाली ख़बर यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि 19 ज़िलों में कोरोना मामलों में बढ़ने का ज़्यादा जोखिम है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया है कि ब्रिटेन में इस वैरिएंट के संक्रमण की तेजी को देखते हुए भारत में प्रतिदिन 14 लाख मामले आ सकते हैं। ब्रिटेन में अब तक 11000 से ज़्यादा केस आ चुके हैं।