कांग्रेस से अलग हुए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पंजाब चुनाव के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी। हालाँकि अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। हाल के महीनों में ही पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटने के लिए मजबूर हुए कैप्टन ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने की इच्छा पहले ही जता दी थी। यानी कैप्टन का यह फ़ैसला पहले से ही तय था।