गुड़गांव पुलिस ने बताया है कि रविवार-सोमवार की रात को अज्ञात लोगों ने शहर के खांडसा गांव में एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी।

केयरटेकर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, "लगभग 1.30 बजे, मुझे आसपास रहने वाले किसी व्यक्ति का फोन आया कि उस जगह को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी है।" केयरटेकर ने सेक्टर 37 पुलिस स्टेशन में दी गई एक शिकायत में कहा। इससे पहले गुड़गांव में दो धार्मिक स्थलों को जलाने की घटना हो चुकी है। शहर के बीच में हुई सबसे पहली घटना में धर्मस्थल के अंदर एक धर्मगुरु की हत्या भी कर दी गई। नूंह में 31 जुलाई की हिंसा के क्रम में गुड़गांव में भी हिंसा की वारदातें शुरू हो गई थीं। धर्म विशेष के लोगों की दुकानों, घरों और धर्मस्थलों को निशाना बनाया गया।