गुजरात दंगों को दो दशक हो चुके हैं। गुजरात के लोग इन दंगों को भूल जाना चाहते हैं लेकिन देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार 25 नवंबर को इन दंगों की याद दिला दी। उन्होंने न सिर्फ याद दिलाया बल्कि यह कहा कि हमने दंगाइयों को सबक सिखा दिया। लेकिन पूरी दुनिया में इतिहासकारों और समाज अब अमित शाह ने जब उस दंगे की याद दिला दी है तो हमें उस समय की घटनाओं पर नजर डालनी चाहिए कि क्या अमित शाह जो कह रहे हैं, वो सच है।