पिछले एक साल से दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स पर चल रहा किसान आंदोलन क्या जल्द ही ख़त्म हो सकता है। किसान नेता सतनाम सिंह अजनाला का कहना है कि केंद्र सरकार ने एमएसपी पर कमेटी बनाने के लिए 5 नाम मांगे हैं। इसके अलावा किसानों पर दर्ज मुक़दमों के बारे में बातचीत करने के लिए भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरूवार को किसानों को बुलाया है।