कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पहले से ही डर का माहौल है और इस बीच एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जिन देशों से ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने का ‘ख़तरा’ है, वहां से मुंबई पहुंचे छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार सुबह इस बात की जानकारी दी है।