कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पहले से ही डर का माहौल है और इस बीच एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जिन देशों से ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलने का ‘ख़तरा’ है, वहां से मुंबई पहुंचे छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार सुबह इस बात की जानकारी दी है।
ओमिक्रॉन के ‘ख़तरे’ वाले देशों से भारत पहुंचे छह यात्री कोरोना पॉजिटिव
- महाराष्ट्र
- |
- 1 Dec, 2021
बीते कुछ ही दिनों में यह वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका से शुरू होकर कई देशों में पहुंच गया है और दुनिया के कई देशों ने इस वैरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानों को रोक दिया है।

विभाग ने कहा है कि इन सभी छह लोगों में या तो कोई लक्षण नहीं हैं या फिर बेहद हल्के लक्षण हैं। इन सभी के सैंपल्स को जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भेज दिया गया है।
स्वास्थ्य महकमा इस बात की भी जांच कर रहा है कि कौन-कौन लोग इन लोगों के संपर्क में आए हैं। बता दें कि मंगलवार रात से देश में ओमिक्रॉन को लेकर जारी नई गाइडलाइंस लागू हो गयी हैं।