देश में कोरोना क्या नियंत्रित है? यदि ऐसा है तो कई राज्यों में संक्रमण के केस क्यों बढ़ने लगे हैं। देश में सक्रिय कोरोना के मामलों में 24 घंटे में 4,421 की वृद्धि हुई। 17 दिनों में पहली बार है कि सक्रिए मामलों की संख्या 1.5 लाख पार कर गई है। नये क़िस्म के कोरोना के मामले आ चुके हैं। महाराष्ट्र के अमरावती ज़िले में तो लॉकडाउन भी लगाना पड़ा है। केरल में संक्रमण कम नहीं हो रहा है। कर्नाटक ने केरल से प्रवेश करने वाले 13 मार्गों को बंद कर दिया है। महाराष्ट्र से कर्नाटक में जाने वाले लोगों को कोरोना रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने पाँच राज्यों को पत्र लिखा है। उससे भी बड़ा डर यह है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने आशंका जताई है कि कोरोना की दूसरी लहर दस्तक दे सकती है।