अडानी समूह के खिलाफ जांच के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार बुरी तरह घिर गई है। कांग्रेस ने आज गुरुवार को संसद के अंदर और बाहर इस पर हल्ला बोला। कांग्रेस ने कहा पार्टी के नेता राहुल गांधी समय-समय पर सरकार को तमाम आर्थिक घोटाले की ओर संकेत करते रहे हैं लेकिन सरकार उन आरोपों को मजाक में उड़ाती रही है। राहुल गांधी पिछले एक साल से अडानी को लेकर सरकार को चेताते रहे हैं। सरकार की चुप्पी रहस्यमय है। वो सदन में चर्चा से भाग रही है। बयान तक नहीं दे रही है। जांच नहीं करा रही है।
अडानी पर सरकार की रहस्यमय चुप्पी, राहुल दे चुके थे चेतावनीः कांग्रेस
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अडानी पर लगे आरोपों पर केंद्र सरकार का औपचारिक बयान गुरुवार को न संसद में आया और न संसद के बाहर। कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी समय-समय पर सरकार को चेतावनी देते रहे हैं। लेकिन सरकार ने उन आरोपों पर कभी ध्यान नहीं दिया। विपक्ष ने आज गुरुवार को संसद के बाहर और अंदर सरकार से सवाल किए, जवाब मांगा।
