भारत सरकार ने देश के नागरिकों को आधार के बारे में सलाह जारी की है। उसने कहा है कि आधार की फोटोकॉपी शेयर करने की बजाय मास्क आधार की कॉपी किसी भी संस्था में दिया करें। यानी आधार की वो प्रति साझा करें, जिसमें आपके आधार के सिर्फ चार नंबर ही नजर आएं।