loader
प्रतीकात्मक तस्वीर

कई मुख्यमंत्रियों सहित विभिन्न भाजपा नेताओं का गोल्डन टिक हटा 

भाजपा शासित राज्यों के विभिन्न मुख्यमंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने ट्विटर यानी 'एक्स' पर अपना गोल्डन टिक खो दिया है। इन नेताओं नेपीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर  'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत अपनी डिस्प्ले पिक्चर को हटाकर तिरंगे की तस्वीर लगाई थी। डिस्प्ले पिक्चर  या डीपी में अपनी तस्वीर होने पर ही एक्स उस अकाउंट को गोल्डन टिक देता है। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 11 अगस्त 2023 को  'हर घर तिरंगा अभियान'  लॉन्च किया था। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भारतीय तिरंगे को लगाने की अपील की थी। अभियान के जरिये नागरिकों को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भारतीय ध्वज प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इसके बाद, बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने अपनी डीपी बदली है। 
इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक जिन भाजपा मुख्यमंत्रियों ने 'X' पर अपना गोल्डन टिक खो दिया है ,उनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं। इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  'X'  पर गोल्डन टिक खो दिया है। 

फिर रिस्टोर हो जाएगा गोल्डन टिक

तकनीकी मामलों के जानकारों के मुताबिक जिन भाजपा नेताओं का गोल्डन टिक 'X' से  हटा है वह भी जल्द ही रिस्टोर हो जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म  'X' की एक नीति है जिसके तहत सत्यापित खातों को अपने वास्तविक नाम का उपयोग करने और फोटो प्रदर्शित करने की आवश्यकता होती है।प्लेटफ़ॉर्म के संशोधित मानदंडों के अनुसार, 'X' प्रबंधन अब नेताओं की प्रोफ़ाइल की समीक्षा करेगा और, यदि यह सभी दिशानिर्देशों पर फिट बैठता है, तो गोल्डन टिक बहाल कर दिया जाएगा। इसी तरह से अगर किसी की ब्लू टिक भी हटी है तो वह भी बहाल कर दी जाएगी। 

ताजा ख़बरें

पीएम ने भी लगाई अपनी डीपी में तिरंगे की तस्वीर 

हर घर तिरंगा अभियान के तहत  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी डीपी को बदल कर तिरंगे की तस्वीर लगायी है। हालांकि, उनका ग्रे टिक हटाया नहीं गया है, वह बरकरार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेसबुक और ट्विटर पर 15 अगस्त से पहले अपने अकाउंट की प्रोफाइल बदली है और इसे तिरंगे की फोटो से सजा दिया है। पीएम ने इस अभियान को लेकर एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि "हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में, चलें अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलते हैं और देश के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत और गहरा करने की दिशा में अपना सहयोग देते हैं। " 

वेबसाइट पर अपनी सेल्फी अपलोड करने की अपील

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने डीपी बदलने के साथ- साथ एक और अपील की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि,  ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ www.harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी जरूर अपलोड करें।  

देश से और खबरें

पिछले साल शुरू हुआ था  हर घर तिरंगा अभियान

स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष 22 जुलाई को 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की थी। 'आजादी के अमृत महोत्सव' के अवसर पर प्रधानमंत्री ने अभियान शुरू किया था। इसके बाद देश के करोड़ों लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा लहरा कर देशप्रेम का संदेश दिया था। पिछले वर्ष का  'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल अभियान माना जा रहा है, जिसने देश के हर कोने में लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने को लिए प्रेरित किया था। प्रधानमंत्री की अपील के बाद इस वर्ष बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी डीपी में अपनी तस्वीर को हटा कर तिरंगे की तस्वीर लगा रहे हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें