भाजपा शासित राज्यों के विभिन्न मुख्यमंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने ट्विटर यानी 'एक्स' पर अपना गोल्डन टिक खो दिया है। इन नेताओं नेपीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर  'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत अपनी डिस्प्ले पिक्चर को हटाकर तिरंगे की तस्वीर लगाई थी। डिस्प्ले पिक्चर  या डीपी में अपनी तस्वीर होने पर ही एक्स उस अकाउंट को गोल्डन टिक देता है।