गजा में इजराइली हमला लगातार जारी है। इजरायल आसमान और जमीन दोनों से गजा पर हमला कर रहा है। इजरायली हमले में गजा के अब तक करीब 11 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इसमें बड़ी संख्या औरतों और बच्चों की है।