देश के प्रमुख समाजवादी नेताओं में से एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का गुरुवार रात को निधन हो गया। वह 75 साल के थे। शरद यादव लंबे वक्त से बीमार थे और गुरुवार को अचानक अपने घर में गिर गए थे। उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस मैमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ले जाया गया और इमरजेंसी वार्ड में रखा गया था।