समाजवादी नेता शरद यादव का राजनीति के मैदान में उतरने का किस्सा बेहद दिलचस्प है। साल 1974 में जब तत्कालीन इंदिरा गांधी की हुकूमत के खिलाफ समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण आंदोलन चला रहे थे तो जबलपुर में उस वक्त के कांग्रेस सांसद का निधन हो गया था। तब जयप्रकाश नारायण ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर जबलपुर के उपचुनाव में शरद यादव को उतारने का फैसला किया था।