प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वायब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल के सफर को याद किया और कहा कि उस वक्त केंद्र की कांग्रेस सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया था। इसके बजाय, केंद्रीय मंत्रियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने से इनकार कर दिया और विदेशी निवेशकों को गुजरात में निवेश न करने की धमकी दी गई। लेकिन फिर भी, निवेशक आए। वे सिर्फ सुशासन, निष्पक्ष शासन, विकास और पारदर्शी सरकार के कारण आए।