कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर में जारी तनाव और हिंसा को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्य को "युद्ध का मैदान" बना दिया गया है। खड़गे ने बुधवार को ट्विटर (एक्स) पर लिखा- “147 दिनों से मणिपुर के लोग पीड़ित हैं, लेकिन पीएम मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय नहीं है।…इस हिंसा में छात्रों को निशाना बनाए जाने की भयावह तस्वीरों ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर दिया है। अब यह स्पष्ट है कि इस संघर्ष में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को हथियार बनाया गया है।”
मणिपुर युद्ध मैदान बना...नाकारा सीएम को बर्खास्त करें मोदी: खड़गे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मणिपुर में हिंसा बढ़ने के साथ ही पीएम मोदी की एक बार फिर आलोचना शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार 27 सितंबर को मणिपुर हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।
