भारत को 'गरीब और बेहद असमान' देश बताने वाली वैश्विक असमानता पर अंतरराष्ट्रीय संगठन की एक रिपोर्ट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खारिज कर दिया है। वह संसद में बोल रही थीं। उन्होंने एक बयान में उस रिपोर्ट को तैयार करने के तौर-तरीक़ों पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि वह कार्यप्रणाली 'त्रुटिपूर्ण और संदिग्ध' है।
भारत को बेहद असमान देश बताने वाली रिपोर्ट त्रुटिपूर्ण: वित्त मंत्री
- देश
- |
- 29 Mar, 2022
जिस रिपोर्ट में कहा गया था कि शीर्ष के 1 फ़ीसदी आबादी के पास क़रीब 22 फ़ीसदी आय है, क्या वह सही नहीं थी? जानिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा।

विश्व असमानता की रिपोर्ट के अनुसार भारत एक 'गरीब और बेहद असमान' देश है। उस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में शीर्ष 1 प्रतिशत आबादी के पास कुल राष्ट्रीय आय का पांचवाँ हिस्सा था।