आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराकर जीत के साथ आगाज किया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 211 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा, लेकिन इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी और मैच 61 रन से हार गई। राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो कप्तान संजू सैमसन रहे जिन्होंने 27 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली।
आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराया
- खेल
- |
- |
- 30 Mar, 2022

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुक़ाबले में 27 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
आईपीएल के इस सीजन में सभी 10 टीमें अपना एक-एक मैच खेल चुकी हैं। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में राजस्थान ने पहले हैदराबाद के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली और स्कोर बोर्ड पर 210 रनों का अंबार लगा दिया। उसके बाद गेंदबाजी में भी राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद पर शिकंजा कस के रखा।