महाराष्ट्र में एक बार फिर उद्धव ठाकरे की सरकार संकट में दिखाई देती दिख रही है। कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल तीनों दलों- कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर अब कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत चलने को कहा है।
महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार क्या फिर संकट में, पटोले की ठाकरे को चिट्ठी क्यों?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 30 Mar, 2022

अक्सर सुर्खियों में रहने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर सनसनी फैला दी है। जानिए उन्होंने चिट्ठी में क्या लिखा है।
पटोले का कहना है कि कोरोना की वजह से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम यानी सीएमपी का ढांचा कुछ बिगड़ गया था लेकिन अब सीएमपी पर चलने की ज़रूरत है। पटोले का कहना है कि जब महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी का गठन हुआ था तो उस समय तीनों ही पार्टियों ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत चलने का वादा किया था लेकिन अब उसमें कुछ अड़चनें दिखाई दे रही हैं।