किसानों के आंदोलन का गुरुवार को तीसरा दिन है। शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसान शांतिपूर्वक बैठे हुए हैं। हरियाणा पुलिस की ओर से किसी तरह की हरकत भी नहीं की गई। हालांकि पंजाब के अधिकांश टोल प्लाजा पर किसानों ने तीसरे दिन कुछ देर के लिए कब्जा कर लिया और बाद में जनता की परेशानी को देखते हुए टोल प्लाजा से हट गए। बठिंडा में रेल लाइन पर किसानों ने कुछ देर धरना भी दिया। किसान नेताओं ने कहा कि चंडीगढ़ में गुरुवार शाम 5 बजे होने वाली बैठक का नतीजा आने तक उनका दिल्ली  की ओर बढ़ने का कोई नया प्रयास नहीं होगा।