शनिवार दोपहर निहत्थे किसानों के समूह ने हरियाणा के शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर मार्च करने का नई कोशिश की। लेकिन हरियाणा पुलिस ने 101 निहत्थे किसानों पर फिर से आंसू गैस और पानी की बौछारें छोड़ीं। इससे पहले, आंदोलनकारी किसानों ने 6 और 8 दिसंबर को ऐसी ही कोशिश की थी। उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। तब कुल 22 किसान घायल हुए थे। हरियाणा सरकार ने शनिवार को किसानों के मार्च के मद्देनजर अंबाला जिले के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को 17 दिसंबर को सुबह 6 बजे से रात 11:59 बजे तक निलंबित कर दिया।