प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि क़ानूनों को वापस लिए जाने के एलान के बाद देश भर के किसानों में ख़ुशी की लहर है। कई जगहों पर जश्न के साथ ही नारेबाज़ी की जा रही है। इस बीच, शनिवार को पंजाब के 32 किसान संगठन बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं। इसमें सरकार के एलान के बाद आगे क्या क़दम उठाया जाए, इस पर चर्चा की जा रही है।
बैठक कर रहे किसान संगठन, आगे की रणनीति पर मंथन
- देश
- |
- 20 Nov, 2021
एक साल के लगातार संघर्ष के बाद भी किसान थके नहीं थे। किसान नेता लगातार कहते थे कि अगर पांच साल तक भी किसान आंदोलन चला तो वे इसे चलाएंगे। उन्होंने हाल ही में संसद मार्च का भी आह्वान किया था।

हालांकि किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा और किसान उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे। इन मुद्दों में किसानों पर दर्ज किए गए मुक़दमों सहित खेती-किसानी से जुड़े और बिल भी शामिल हैं।