प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि क़ानूनों को वापस लिए जाने के एलान के बाद देश भर के किसानों में ख़ुशी की लहर है। कई जगहों पर जश्न के साथ ही नारेबाज़ी की जा रही है। इस बीच, शनिवार को पंजाब के 32 किसान संगठन बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं। इसमें सरकार के एलान के बाद आगे क्या क़दम उठाया जाए, इस पर चर्चा की जा रही है।