फ़ेसबुक हेट पोस्ट मामले को लेकर जैसा हंगामा भारत की राजनीति में मचा है, अब लगता है वैसी ही खलबली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ़ेसबुक के भीतर भी मचनी शुरू हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दुनिया भर में फैले फ़ेसबुक के कर्मचारियों के एक समूह ने कंपनी में आंतरिक तौर पर पत्र लिखकर फ़ेसबुक और कंपनी की भारत में प्रमुख लॉबीइस्ट आँखी दास पर सवाल उठाए हैं। इसने सवाल पूछा है कि फ़ेसबुक के सबसे बड़े बाज़ार में राजनीतिक कंटेंट को कैसे रेगुलेट किया जा रहा है। पत्र में सबसे बड़ा आरोप यह लगाया गया है कि इस प्लेटफॉर्म पर मुसलिम विरोधी घृणा फैलाई जा रही है और कंपनी के नेतृत्व से माँग की गई है कि वे इसे ध्यान में लें और मुसलिम विरोधी घृणा को पनपने न दें।