जिस बात की अटकलें लग रही थीं, वही हुआ और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने गुरूवार को महागठबंधन से नाता तोड़ लिया। इस बात की जोरदार संभावना है कि मांझी जल्दी ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं। मांझी के जाने से महागठबंधन को झटका ज़रूर लगेगा क्योंकि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते मांझी जाना-पहचाना चेहरा हैं और कुछ सीटों पर अच्छा असर रखते हैं।