राजस्थान में इतिहास से जुड़ी घटना को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। समाजवादी पार्टी के नेता ने 16वीं सदी के मेवाड़ के शासक राणा सांगा के बारे में एक टिप्पणी की। जिसने राजस्थान के नेताओं को नाराज कर दिया। यहाँ राणा सांगा और उनके पौत्र महाराणा प्रताप को बहुत सम्मान दिया जाता है। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने आरोप लगाया कि राणा सांगा ने लोधी राजाओं को हराने के लिए बाबर को भारत बुलाया था। हालांकि इतिहासकार इसे एक गलत धारणा बताते हैं।
राजस्थानः राणा सांगा कौन थे, क्यों है विवाद, सही इतिहास जानिए
- देश
- |
- |
- 25 Mar, 2025
समाजवादी पार्टी के सांसद के इस दावे पर कि राणा सांगा ने "बाबर को आमंत्रित किया था" राजस्थान में गुस्से की लहर फैल गई। बीजेपी और कुछ इतिहासकारों ने इस सिद्धांत को खारिज कर दिया। हालांकि इतिहासकार इस पर एकमत नहीं हैं। राजस्थान में विरोध हो रहा है। करणी सेना ने कार्रवाई की धमकी दी। जानिए सारा मामला क्या हैः
