अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश से लेकर, कई पूर्व जज और क़ानूनी अधिकारी भी शामिल हुए थे। अनुष्ठान कार्यक्रम में शामिल होने वालों में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर, जस्टिस वीएन खरे, जस्टिस एनवी रमना और यूयू ललित शामिल हैं।
अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन में 4 पूर्व सीजेआई, अन्य जज भी हुए शामिल
- देश
- |
- 23 Jan, 2024
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में राजनेता से लेकर अभिनेता, खिलाड़ी, व्यवसायी और अन्य हस्तियाँ ही नहीं शामिल हुईं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और क़ानूनी अधिकारी भी शामिल हुए।

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर उन कई पूर्व न्यायाधीशों में से थे जो सोमवार को अभिषेक समारोह के लिए अयोध्या में मौजूद थे। जस्टिस खेहर राम मंदिर को लेकर भी चर्चा में रहे थे। उन्होंने 2017 में अयोध्या विवाद में व्यक्तिगत रूप से मध्यस्थता करने की पेशकश की थी। न्यायमूर्ति खेहर ने मामले में सौहार्दपूर्ण समाधान का आह्वान करते हुए कहा था, 'यदि आप मुझे दोनों पक्षों के मध्यस्थों के बीच चाहते हैं, तो मैं तैयार हूं।'