बिहार से आ रही खबरों में बताया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय चौधरी के साथ मंगलवार सुबह एक कार्यक्रम में थे। उसके बाद नीतीश और विजय चौधरी वहां से सीधे राजभवन पहुंच गए। हालांकि आरजेडी और जेडीयू ने कहा है कि यह औपचारिक मुलाकात है। लेकिन बिहार में राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं।