ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक दलों और विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रियाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। कुछ के बयान रणनीतिक हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने फैसले का विरोध करते हुए इस पर कानूनी राय लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने फैसले का स्वागत करते हुए जाति जनगणना की मांग दोहरा दी है। मोदी सरकार अभी तक जाति जनगणना से किनारा कर रही है। जाति जनगणना की मांग भी रणनीतिक है।
ईडब्ल्यूएस फैसलाः स्टालिन का विरोध, कानूनी राय मांगी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट के ईडब्ल्यूएस फैसले पर रणनीतिक बयान आने शुरू हो गए हैं। तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने विरोध करते हुए कानूनी राय मांगी है। कांग्रेस ने जाति जनगणना की मांग उठा दी है। जाति जनगणना से बीजेपी भागती रही है। बीजेपी के सीनियर नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मराठा आरक्षण की कोशिश करने की बात कही है। जानिए हर किसी की बातः
