प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ़्तार कर लिया है। इससे पहले ईडी ने तिहाड़ जेल में चिदंबरम से पूछताछ की थी। दिल्ली की एक विशेष कोर्ट ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूर्व वित्त मंत्री को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की इजाजत दे दी थी। चिदंबरम 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद हैं।