भारतीय स्टेट बैंक ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत चुनावी बांड के विवरण का खुलासा करने से इनकार कर दिया है। वैसे चुनावी बांड की पूरी जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग के साइट पर मौजूद है। एसबीआई ने पूरी हठधर्मिता दिखाते हुए कहा है कि बेशक, पूरी जानकारी चुनाव आयोग की साइट पर है लेकिन जानकारी व्यक्तिगत है और प्रत्ययी क्षमता (fiduciary capacity) में रखी गई है। यहां पर प्रत्ययी का मतलब वह व्यक्ति है जो एक विश्वास पर दूसरे की संपत्ति या धन को रखता है। उस व्यक्ति के धन की देखभाल करना प्रत्ययी का कर्तव्य है।