केंद्र ने 7 नवंबर, 2022 को चुनावी बॉन्ड योजना में संशोधन कर दिया। यह संशोधन ऐसे समय किया गया है जब हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता लागू है। हिमाचल में तो 12 नवंबर को वोट पड़ने वाले हैं यानी पांच दिनों पहले केंद्र सरकार ने चुनावी बॉन्ड योजना में संशोधन कर दिया। तमाम राजनीतिक दलों और सिविल सोसाइटी के लोग इस पर एतराज कर रहे हैं। सरकार की ओर फिलहाल कोई सफाई नहीं आई है।