तमिलनाडु में सरकार चला रही डीएमके ने राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य के राज्यपाल आरएन रवि को उनके पद से हटा दिया जाए। डीएमके ने पत्र में लिखा है कि राज्यपाल लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के कामकाज में रुकावट पैदा कर रहे हैं और सांप्रदायिक नफरत भड़का रहे हैं।
विपक्षी दलों की सरकारों से क्यों हो रहा है राज्यपालों का टकराव?
- देश
- |
- 9 Nov, 2022
विपक्ष शासित राज्यों केरल और तमिलनाडु में राज्य सरकारों के राज्यपालों के साथ चल रहे टकराव के बाद सवाल यह खड़ा होता है कि तमाम विपक्षी दलों की सरकारों वाले राज्यों में आखिर इस तरह की तनातनी क्यों है? कौन से हैं ऐसे राज्य और वहां कौन हैं राज्यपाल?

डीएमके ने कहा है कि आरएन रवि राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद के योग्य नहीं हैं। उधर, केरल की सरकार ने फैसला किया है कि वह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को चांसलर के पद से हटाने के लिए विधानसभा में अध्यादेश लेकर आएगी। यह फैसला मुख्यमंत्री पी. विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
मुख्यमंत्री विजयन ने कुछ दिन पहले कहा था कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आरएसएस के एक टूल के रूप में काम कर रहे हैं और अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।