विपक्षी दलों के भारी हंगामे के बीच चुनाव क़ानून (संशोधन) विधेयक, 2021 सोमवार को लोकसभा में पास हो गया। विधेयक में वोटर आई कार्ड को आधार से जोड़ने का प्रावधान है। विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस ने इसका जोरदार विरोध किया।
हंगामे और विरोध के बीच चुनाव सुधार विधेयक लोकसभा में पास
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
विपक्षी दलों के भारी हंगामे के बीच चुनाव क़ानून (संशोधन) विधेयक, 2021 सोमवार को लोकसभा में पास हो गया। विधेयक में वोटर आई कार्ड को आधार से जोड़ने का प्रावधान है।

कांग्रेस ने मांग की कि इस विधेयक को स्टैंडिंग कमेटी को भेजा जाना चाहिए क्योंकि इसमें कई क़ानूनी खामियां हैं।
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विधेयक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ है और हमारी निजता का उल्लंघन करता है। यह लोगों से उनके वोट देने के हक़ को छीन सकता है।