केंद्रीय चुनाव आयोग का बीजेपी प्रेम इस चुनाव में खुलकर सामने आ गया है। उत्तराखंड में बीजेपी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें मौलवी हरीश रावत बना दिया। इसकी शिकायत हुई। उसे सही पाया गया। लेकिन चुनाव आयोग ने बीजेपी को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देने के साथ मामले को निपटा दिया।
चुनाव आयोग का बीजेपी प्रेमः हरीश रावत की फोटो से छेड़छाड़ पर सिर्फ चेतावनी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ बीजेपी ने छेड़छाड़ की। उन्हें मौलवी के रूप में पेश किया। लेकिन आरोप साबित होने के बावजूद चुनाव आयोग ने बीजेपी को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देने के साथ मामले को निपटा दिया। विपक्षी दलों के साथ चुनाव आयोग का सौतेलापन और बीजेपी प्रेम बार-बार सामने आ रहा है।

चुनाव आयोग का देश के विपक्षी दलों के साथ यह आपत्तिजनक व्यवहार बार-बार सामने आ रहा है। सत्य हिन्दी की पिछली रिपोर्ट में कांग्रेस के रोड शो को लेकर दर्ज की गई एफआईआऱ का मुद्दा उठाया गया था। लेकिन आयोग को उसी यूपी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बाकी बीजेपी नेताओं के रोड शो नजर नहीं आ रहे हैं।