उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जोरदार चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान से एक शख्स पूछता है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की क्या स्थिति है। सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में तो कोई संदेह नहीं है, उत्तराखंड में भी बीजेपी है लेकिन थोड़ा मुकाबला है।
इतना कहते ही अचानक चौहान को पता चलता है कि उनकी बातचीत को कोई शख्स रिकॉर्ड कर रहा है। ऐसे में वह तुरंत इस पर आपत्ति जताते हैं और रिकॉर्डिंग को रुकवा देते हैं।
लेकिन यह वीडियो तमाम जगह से होता हुआ कांग्रेस के पास भी पहुंच गया और पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से और उसके बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया।
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान बीते 4 दिन से उत्तराखंड में हैं और लगातार बीजेपी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि बीजेपी तो कई जबकि हरीश रावत ने लिखा है, “शिवराज सिंह चौहान ने बताई उत्तराखंड में बीजेपी की हकीकत और बोले उत्तराखंड से बीजेपी तो गई।”
उत्तराखंड से प्रचार करके लोटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई #उत्तराखंड_से_भाजपा_तो_गई pic.twitter.com/xPOCqpNXc6
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 11, 2022
दोनों राज्यों में कड़ा मुक़ाबला
निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बेहद जोरदार चुनावी मुकाबला है और दोनों ही राज्यों में बीजेपी के सत्ता में वापस लौटने को लेकर तमाम तरह की शंकाएं हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सपा गठबंधन की ओर से कड़ी चुनौती मिल रही है जबकि उत्तराखंड में कई चुनावी सर्वे में यह कहा जा चुका है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच बेहद कड़ा मुकाबला है।
शिवराज सिंह चौहान अनुभवी राजनेता हैं और बीते 4 दिन से वह छोटे राज्य उत्तराखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लेकिन वीडियो में वह उत्तराखंड में बीजेपी की जीत को लेकर बहुत आशान्वित नहीं दिखाई देते।
देखना होगा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव नतीजे क्या रहते हैं लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी के बड़े नेता शिवराज सिंह चौहान के इस वीडियो को लपक कर सोशल मीडिया पर जोरदार ढंग से वायरल जरूर कर दिया है।
अपनी राय बतायें