सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर कर्नाटक हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सवाल किया कि अगर पगड़ी है तो हिजाब भी एक विकल्प क्यों नहीं हो सकता। हालांकि सोनम कपूर के इस बयान को सरकार समर्थित मीडिया इस तरह से इसे प्रचारित कर रहा है कि जैसे सोनम कपूर ने पगड़ी और हिजाब की तुलना कर दी हो। जबकि सोनम कपूर ने तुलना नहीं की है, बल्कि सवाल किया है जिसका मतलब यह है कि अगर हम दूसरे धर्मों के प्रतीकों को मान्यता देते हैं तो हिजाब को क्यों नहीं वही मान्यता मिलना चाहिए।
देशभर में हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। कल मालेगांव में हुए एक बड़े प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चंडीगढ़ में भी आज हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली में कल कर्नाटक भवन पर भी हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन हुआ था।
हिजाब के समर्थन में खड़ी हुईं एक्ट्रेस सोनम कपूर, कहा - पगड़ी है, तो हिजाब क्यों नहीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हिजाब का समर्थन किया है। उनका कहा है कि जब हमें शिक्षण संस्थाओं में पगड़ी स्वीकार है तो हिजाब क्यों नहीं। सोनम के इस बयान का सरकार समर्थित मीडिया गलत मतलब निकालकर गलत प्रचार कर रहा है। सरकार समर्थित मीडिया कह रहा है कि सोनम ने पगड़ी और हिजाब की तुलना कर दी, जबकि सोनम ने किसी भी तरह की तुलना नहीं की है।
