चुनाव आयोग ने शनिवार को चुनाव के पहले पांच चरणों में डाले गए वोटों की संख्या पर लोकसभा क्षेत्र-वार डेटा जारी किया और दावा किया कि चुनावी प्रक्रिया को खराब करने के लिए झूठी कहानियां और शरारती नेरैटिव बनाने की कोशिश की जा रही है। इनमें एक पैटर्न दिखता है। सुप्रीम कोर्ट ने सारी चीजें साफ कर दी हैं। चुनाव आयोग भी किसी मौके पर सारी बातों को साफ कर देगा।
मतदान डेटा पर चुनाव आयोग अभी भी अड़ा, हर सीट का आंकड़ा जारी किया
- देश
- |
- |
- 25 May, 2024
चुनाव आयोग अभी भी मतदान प्रतिशत डेटा पर अपनी सफाई देना जारी रखे हुए और अपनी तमाम बचकाने तर्कों पर अड़ा हुआ है। लेकिन शनिवार को उसने पिछले पांच चरणों का अंतिम डेटा बूथ वार जारी कर दिया। यह आयोग की आलोचना का असर है कि उसको यह डेटा जारी करना पड़ा।
