'पनौती' शब्द अब बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। राहुल गांधी द्वारा चुनावी रैली में इसके इस्तेमाल के बाद अब चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है। इसने राहुल गांधी को पीएम मोदी पर उनके 'पनौती' और 'जेबकतरे' तंज के लिए नोटिस जारी किया है। इसके अलावा नोटिस में 'चार-पाँच उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने' के राहुल गांधी के असत्यापित आरोपों का ज़िक्र किया गया है। उनसे 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा गया है।