प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के कड़े आलोचक रहे अभिनेता प्रकाश राज अब ईडी के चंगुल में फँसते दिख रहे हैं। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने प्रकाश राज को 100 करोड़ रुपये के कथित पोंजी स्कीम मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। हालाँकि, उनके ख़िलाफ़ अभी तक किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज होने की बात सामने नहीं आई है।
पीएम के आलोचक प्रकाश राज को ईडी का समन, बोले- 'खेला होबे'
- देश
- |
- 24 Nov, 2023
अभिनेता प्रकाश राज के ख़िलाफ़ ईडी आख़िर क्यों कार्रवाई कर रही है? जानिए, उनको किस मामले में तलब किया गया है।

धन शोधन निवारण अधिनियम यानी पीएमएलए के प्रावधानों के तहत 20 नवंबर को त्रिची स्थित एक पार्टनरशिप फर्म प्रणव ज्वैलर्स से जुड़ी संपत्तियों पर जांच एजेंसी की तलाशी के बाद प्रकाश राज को यह समन दिया गया है। इस कंपनी पर आरोप है कि यह निवेशकों को 100 करोड़ रुपये छलने के लिए पोंज़ी स्कीम चला रही थी। ईडी के समन की ख़बर के बाद प्रकाश राज ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- 'खेला होबे' और ‘जस्ट आस्किंग’।