क्या अब ईडी बीबीसी इंडिया पर शिकंजा कस रहा है? अधिकारियों ने कहा है कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन के लिए बीबीसी इंडिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह पहली बार नहीं है कि बीबीसी भारतीय एजेंसी की जांच के दायरे में आया है। इस साल फ़रवरी में आयकर अधिकारियों ने जाँच के तहत भारत में बीबीसी कार्यालयों की तलाशी ली थी। तब इस कार्रवाई पर सवाल उठाया गया था और इसको बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री से जोड़कर देखा गया था।