एक कंपनी के चीनी अधिकारियों को वीजा देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने अब कार्ति चिदंबरम के ख़िलाफ़ मनी लॉउन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इस मामले में सीबीआई ने उनके ख़िलाफ़ एक हफ़्ते पहले भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने पिछले हफ्ते इसी मामले में कार्ति से जुड़े विभिन्न परिसरों में देश भर में तलाशी ली थी।
अब ईडी ने कार्ति पर दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
- देश
- |
- |
- 25 May, 2022
जिस मामले में पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के घरों पर पिछले हफ़्ते सीबीआई ने छापे मारे थे, उस मामले में अब ईडी ने भी कार्रवाई की है। जानिए, इसने क्या आरोप लगाया है।

एफ़आईआर इस आरोप पर आधारित है कि कार्ति ने पंजाब में एक बिजली परियोजना के लिए वेदांत की सहायक कंपनी के सहयोग से काम करने वाली एक कंपनी के 300 चीनी नागरिकों के लिए वीजा की सुविधा के लिए वेदांत समूह से 50 लाख रुपये की कथित रिश्वत ली थी। आरोप लगाया गया है कि यह मामला 2010 से 2014 के बीच का है।