कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लंदन यात्रा केंद्र सरकार को पच नहीं रही है। बुधवार को सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर चलाई गई कि राहुल ने विदेश जाने की अनुमति नहीं ली थी। इस पर कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी लंदन किसी सरकारी दौरे पर गए थे या उसका हिस्सा थे। सरकार इसके बाद चुप हो गई और कोई ठोस जवाब नहीं आया। अलबत्ता राहुल को देशद्रोही ठहराते हुए कहा जा रहा है कि लंदन में उन्होंने भारत विरोधी बातें कहीं। बहरहाल, राहुल ने अपना कोई बयान वापस नहीं लिया है और न ही खंडन किया है।