चुनाव आयोग ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश उनके एक दिन पहले के बयान को लेकर है जिसमें जिन्होंने आरोप लगाया था कि तमिलनाडु के लोग कर्नाटक में आकर बम धमाके करते हैं और बेंगलुरु के एक कैफे में हाल ही में हुए विस्फोट के लिए तमिलनाडु के लोग ज़िम्मेदार हैं।