दिल्ली हाईकोर्ट ने 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में जारी प्रवर्तन निदेशालय के समन के संबंध में कोई अंतरिम सुरक्षा या राहत देने से इनकार कर दिया। अदालत ने ताजा अंतरिम याचिका पर जांच एजेंसी से जवाब मांगते हुए कहा, ''हम अंतरिम राहत देने के इच्छुक नहीं हैं।'' कोर्ट अब इस मामले को 22 अप्रैल को सुनेगी।
दिल्ली हाई कोर्ट का केजरीवाल को फिलहाल गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार
- दिल्ली
- |
- |
- 21 Mar, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। अपनी संभावित गिरफ्तारी के मद्देनजर केजरीवाल ने गुरुवार को ही एक नई याचिका दायर कर छूट मांगी थी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया है।
