अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने से पहले ही यह दौरा कई तरह की बातों को लेकर चर्चा में आ चुका है। पहले यह ख़बर आई कि अहमदाबाद में जिस सड़क से ट्रंप का रोड शो होना है, उसमें पड़ने वाली झुग्गियां उन्हें नहीं दिख सकें, इसके लिये दीवार खड़ी की जा रही है। फिर ख़बर आई कि इन झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने के लिए लोगों को नोटिस दिया जा रहा है। अब इससे ज़्यादा एक और जोरदार ख़बर आई है और इसे ख़ुद ट्रंप ने ही पत्रकारों को बताया है। ट्रंप 24 फ़रवरी को गुजरात के अहमदाबाद आएंगे।