दिल्ली के चुनाव नतीजों से क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ख़ुश हैं? इस एक लाइन का मतलब समझने से पहले बिहार के ताज़ा राजनीतिक हालात के बारे में बात करना ज़रूरी है। बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी मिलकर सरकार चला रहे हैं और लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) भी एनडीए गठबंधन में शामिल है। तीनों ही दलों ने लोकसभा का चुनाव मिलकर लड़ा था और विधानसभा का चुनाव भी मिलकर ही लड़ेंगे। नवंबर, 2020 में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं और इससे पहले दिल्ली के चुनाव नतीजों ने बिहार का सियासी पारा बढ़ा दिया है।