प्रधानमंत्री मोदी के 'घनिष्ठ दोस्त' माने जाने वाले डोनल्ड ट्रंप ने क्या फिर झूठ बोला है? वह भी प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ही? आख़िर ट्रंप ने किस आधार पर दावा कर दिया कि उन्होंने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से बात की है? अब ज़ाहिर है ट्रंप के दावे का भारत सरकार की तरफ़ से खंडन किया गया। वह भी सूत्रों के हवाले से। फिर सच्चाई क्या है?
प्रधानमंत्री मोदी पर क्या ट्रंप झूठ बोल रहे हैं?
- देश
- |
- |
- 29 May, 2020

प्रधानमंत्री मोदी के 'घनिष्ठ दोस्त' माने जाने वाले डोनल्ड ट्रंप ने क्या फिर झूठ बोला? वह भी प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ही? आख़िर ट्रंप ने किस आधार पर दावा कर दिया कि उन्होंने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से बात की है?
अमेरिका और भारत दोनों तरफ़ से किए गए इन दावों ने दोनों देशों के लिए अजीब स्थिति पैदा कर दी है। यह स्थिति अजीब इसलिए है कि एक तरफ़ तो दुनिया के सबसे ताक़तवर देश के राष्ट्रपति ने दावे किए हैं और उसको झूठा साबित करना इतना आसान नहीं है। और दूसरी तरफ़ भारत की ओर से बयान सूत्रों के हवाले से आया है। सूत्रों के हवाले से कहा गया, 'पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच हाल ही में कोई संपर्क नहीं हुआ है। उनके बीच आख़िरी बातचीत 4 अप्रैल, 2020 को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के विषय पर हुई थी।' यह न तो किसी आधिकारिक बयान में ट्रंप के दावों को खारिज किया गया है और न ही भारत के प्रधानमंत्री की ओर से। लेकिन लगता है देर-सबेर इसे आधिकारिक तौर पर भी खारिज किया जाएगा।